बिलासपुर जिले के बैगा जनजाति की शैक्षिक समस्याओं का अध्ययन
दिनेश कुमार चन्द्रा, डाॅ0 पी0 के0 नायक
जनजातियों में शिक्षा का अभाव है और वे अज्ञानता के अहंकार में पल रहे है। अशिक्षा के कारण वे अनेक अध्ंाविश्वासों, कुरीतियों एवं संस्कारहीनता से घिरे हुये हैं। आदिवासी लोग वर्तमान शिक्षा के प्रति उदासीन हैं, क्योंकि यह शिक्षा उनके लिये अनुत्पादक हैं जो लोग आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं वे अपनी जनजातिय संस्कृति से दूर हो जाते हैं और अपनी मूल संस्कृति को घृणा के दृष्टि में देखते हैं। आज की शिक्षा जीवन निर्वाह का निश्चित साधन प्रदान नहीं करती। अतः शिक्षित मिशनरियों ने जनजातियों में शिक्षा प्रसार का कार्य किया। अधिकांश आदिवासी प्राथामिक शिक्षा ही ग्रहण कर पाते हैं उच्च शिक्षा में वे अधिक रूचि नहीं रखते। इस शोध में जनजातियों मेें शिक्षा के प्रति रूचि जगाने हेतु यह शोध किया जा रहा है।
दिनेश कुमार चन्द्रा, डाॅ0 पी0 के0 नायक. बिलासपुर जिले के बैगा जनजाति की शैक्षिक समस्याओं का अध्ययन. International Journal of Advanced Education and Research, Volume 3, Issue 3, 2018, Pages 31-34