उमरिया जिले के हाईस्कूल में अध्ययनरत सामान्य एवं अनुसूचित संवर्गों के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का सामाजिक-अर्थिक स्तर से संबंध का तुलनात्मक अध्ययन
डाॅ0 सन्तोष कुमार द्विवेदी
प्रस्तुत शोध पत्र ‘‘उमरिया जिले के हाईस्कूल में अध्ययनरत सामान्य एवं अनुसूचित संवर्गों के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का सामाजिक-अर्थिक स्तर से संबंध का तुलनात्मक अध्ययन’’ पर आधारित है। शोधार्थी ने 100 छात्र एवं छात्राओं को उद्देश्यपूर्ण न्यादर्श के रूप में चुना। इन छात्र एवं छात्राओं पर डां. एस.एम. मोहासिन द्वारा निर्मित सामान्य बुद्धि की जाँच प्रपत्र का प्रयोग किया गया, जिनका दोनों ही सार्थकता स्तर 0.05 एवं 0.01 पर माध्यों का सार्थक अन्तर ज्ञात किया गया। प्राप्त परिणामों से स्पष्ट है, कि सामान्य एवं अनुसूचित संवर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिण उपलब्धि एवं सामाजिक आर्थिक स्तर में संबंध है।
डाॅ0 सन्तोष कुमार द्विवेदी. उमरिया जिले के हाईस्कूल में अध्ययनरत सामान्य एवं अनुसूचित संवर्गों के विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि का सामाजिक-अर्थिक स्तर से संबंध का तुलनात्मक अध्ययन. International Journal of Advanced Education and Research, Volume 4, Issue 4, 2019, Pages 61-62