शहडोल जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए शासकीय मानकों के अनुरूप योजनाओं के संचालन का अध्ययन
राकेश कुमार त्रिपाठी
प्रस्तुत शोध पत्र शहडोल जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए शासकीय मानकों के अनुरूप योजनाओं के संचालन का अध्ययन पर आधारित है। न्यादर्श में चयनित जिले के सभी विकासखण्डों से 2 शहरी -2 ग्रामीण (एक बालक एवं एक बालिका) आवासीय विद्यालय कुल 20 विद्यालयों प्रधानाध्यापक, 2-2 शिक्षक कुल 40 शिक्षक, 2-2 अभिभावक, कुल 40 अभिभावक तथा प्रत्येक विद्यालय से 20 छात्र व 20 छात्राएं कुल 800 का चयन दैव निदर्शन पद्धति से किया गया है। अनुसंधान के परिणामांे से प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि शोध क्षेत्र के 95.00 प्रतिशत प्रधानाध्यापक, 77.50 प्रतिशत शिक्षक, 65.00 प्रतिशत व 69.12 प्रतिशत छात्र यह मानते हैं, कि शोध क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए शासकीय मानकों के अनुरूप योजनाओं का संचालन हो रहा है।
राकेश कुमार त्रिपाठी. शहडोल जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए शासकीय मानकों के अनुरूप योजनाओं के संचालन का अध्ययन. International Journal of Advanced Education and Research, Volume 5, Issue 1, 2020, Pages 54-56