कोविड-19 का धार्मिक पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययनः हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के विशेष सन्दर्भ में
प्रखर सिंह पाल, आशीष कुमार, अजय भारद्वाज
covid-19 (कोरोनावायरस) दिन-प्रतिदिन के जीवन को प्रभावित कर रहा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को धीमा कर रहा है। वर्तमान में दैनिक जीवन में covid-19 के प्रभाव व्यापक हैं और इसके दूरगामी परिणाम हैं। इन्हें विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है जैसे - हेल्थकेयर, आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन आदि। कुंभ मेले की उत्पत्ति और ऐतिहासिकता चर्चा का विषय रही है। कुंभमेले को दुनिया का सबसे बड़ा तीर्थ एवं धार्मिक आयोजन माना जाता है। यह एक ऐसा मेला है जहाँ पर्यटक, श्रृद्धालु, साधु-संत आदि यहाँ एकत्रित होते हैं। हरिद्वार में यह मेला पौष मास की पूर्णिमा से प्रारंभ होता है।् यह मेला प्रत्येक चैथे वर्ष में मनाया जाता है। यह शोध कार्य कोविड - 19 का धार्मिक पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन - हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के विशेष सन्दर्भ में किया गया है जिसका उद्देश्य वर्तमान परिस्थितियों में आने वाले कुम्भ मेले के संदर्भ में भावी चुनौतियों एवं उसके समाधान हेतु किया गया है।
प्रखर सिंह पाल, आशीष कुमार, अजय भारद्वाज. कोविड-19 का धार्मिक पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययनः हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के विशेष सन्दर्भ में. International Journal of Advanced Education and Research, Volume 5, Issue 5, 2020, Pages 39-41